
Patna: बिहार में यु तो कोरोना संक्रमण का ग्राफ हर दिन बढ़ता जा रहा है. इस बिच बिहार के CM नितीश कुमार भी कोरोना संक्रमित हो गए है. इस बात की जानकारी CMO के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिये सार्वजनिक की गयी है. फ़िलहाल मुख्यमंत्री खुद को आइसोलेट कर लिए है.

गौरतलब है कि सीएम नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री आवास में भी एक साथ कई लोग संक्रमित पाए गए थे।


इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए बगल में एक दूसरा आवास तैयार किया जा रहा था, जहां पर उनके रहने की व्यवस्था की जा रही थी, लेकिन उसके ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संक्रमित पाए गए हैं।