
Patna: पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर 12 लोग कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पाये गये है। इसमें निजी विमान कंपनी के आठ कर्मचारी और चार यात्री हैं। इससे दूसरे कर्मियों और यात्रियों में भी कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका जतायी जा रही है। इसे लेकर अन्य कर्मियों का भी सैम्पल कोरोना टेस्ट के लिए लिया गया है।

रविवार सुबह पटना आई एक फ्लाइट के आठ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि दिल्ली और मुंबई से आने वाले दो-दो यात्रियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है।

उल्लेखनीय है कि पटना एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों को 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य है। इसके बावजूद यात्री कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। बिहार की राजधानी पटना हॉट स्पॉट बना हुआ है। पिछले 24 घंटे में पटना में कोरोना के 1956 नए मामले सामने आए हैं। बिहार में कुल 4526 नए मामले आए हैं। राज्य में आज कुल 4526 नए कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा राजधानी पटना में 1956 नए मरीजों की पहचान हुई है। बिहार में सक्रिय मरीजों की संख्या 12311 हो गयी है।