Bhagalpur: बिहार में बांका ढाका मोड़ मार्ग पर जोगडीहा के समीप गुरुवार को ऑटो और कार के बीच हुई टक्कर में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में तीन की मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक इस घटना में ऑटो में सवार एक छात्रा सहित पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी को गंभीर स्थिति में बांका सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
जहां से तीन घायलों को बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरु चिकित्सा अस्पताल रेफर किया गया था। इलाज के दौरान तीनों घायलों की मौत हो गई है। मरने वालों में नम्रता यादव, आदिल रशीद और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल है ।