spot_img
spot_img
होमदुनियाWHO के Green Corridor बनाने के प्रस्ताव को रूसी सेना ने किया...

WHO के Green Corridor बनाने के प्रस्ताव को रूसी सेना ने किया खारिज

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध में घायलों को तत्काल मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध (Immediate medical facilities available to the injured) कराने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के ग्रीन कारिडोर बनाए जाने के प्रस्ताव को रूसी सेना ने खारिज कर दिया है।

New York: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध में घायलों को तत्काल मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध (Immediate medical facilities available to the injured) कराने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के ग्रीन कारिडोर बनाए जाने के प्रस्ताव को रूसी सेना ने खारिज कर दिया है।

दरअसल, बुधवार को डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेडरास अधनोम गेबरियसस ने जेनेवा में एक प्रेस कांफ्रेंस में घायलों को चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सा ग्रीन कारिडोर बनाने का सुझाव दिया था। बाद में इसी तरह का सुझाव यूक्रेन की सामाजिक नीति मंत्री मार्यना लोजहना ने भी संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग से भी किया था। डब्ल्यूएचओ के इस प्रस्ताव को रूसी सेना ने टका सा जवाब देते हुए खारिज कर दिया है।

रूसी सेना ने इस प्रस्ताव को अव्यवहारिक और अनावश्यक बताया है। रूसी सेना ने कहा है कि बम के गोले यूं ही बरसते रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह से चल रहे रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध में हज़ारों लोग बमबारी से घायल हो चुके हैं। इन घायलों को तत्काल मेडिकल सेवाओं की ज़रूरत है। डब्ल्यूएचओ और रेडक्रास के चार्टर में इसका प्रावधान है लेकिन रूस इसका पालन करने को तैयार नहीं है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!