Kolkata: उत्तर 24 परगना के बराहनगर में एक घर के अंदर से पिछले 20 सालों से लिव-इन में रह रहे प्रेमी युगल का शव संदिग्ध हालत में बरामद हुआ है। इनकी पहचान अर्चना सिंह (60) और देवकृष्ण बसु (65) के तौर पर हुई है।
शनिवार सुबह दोनों के कमरे से दुर्गंध आने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है .
प्रारंभिक तौर पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों ने खुदकुशी की है। शव पर चोट आदि के निशान नहीं हैं।