spot_img
spot_img
होमपश्चिम बंगालट्रेलर दुर्घटना में लापता दस में से नौ मछुआरों के शव बरामद

ट्रेलर दुर्घटना में लापता दस में से नौ मछुआरों के शव बरामद

दक्षिण 24 परगना जिले के रक्तेश्वरी ढलान के पास बुधवार तड़के हेमवती नामक ट्रेलर पलटने से लापता हुए दस मछुआरों में से नौ के शव बरामद कर लिये गये हैं।

डायमंड हार्बर (दक्षिण 24 परगना): दक्षिण 24 परगना जिले के रक्तेश्वरी ढलान के पास बुधवार तड़के हेमवती नामक ट्रेलर पलटने से लापता हुए दस मछुआरों में से नौ के शव बरामद कर लिये गये हैं। बुधवार दिन भर चले तलाशी अभियान में लापता ट्रेलर का पता नहीं पाया था। आखिरकार देर रात लापता ट्रेलर बरामद हुआ। ट्रेलर के अंदर से नौ लोगों के शव बरामद हुए जबकि एक का पता नहीं चल पाया। हालांकि अब उसके बचे होने की संभावना बेहद क्षीण है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार पिछले सप्ताह मछली पकड़ने के लिए ट्रेलर पर सवार होकर 12 मछुआरे समुद्र में गए थे। बुधवार तड़के वापसी के क्रम में रक्तेश्वरी ढलान के पास ट्रेलर पलट गया। आसपास मौजूद ट्रेलरों पर सवार मछुआरों ने उनमें से दो को सुरक्षित निकाल लिया। हादसे की खबर मिलते ही तटरक्षक बल के गोताखोर लापता मछुआरों की तलाश मे समुद्र में उतारे गये। तलाशी अभियान में दो स्पीड बोटए एक जहाज तथा एक एयरक्राफ्ट लगाये गये। बुधवार दिन भर चले तलाशी अभियान के दौरान लापता ट्रेलर का कोई सुराग नहीं मिला। तकरीबन आधी रात के बाद ट्रेलर बरामद कर लिया गया। ट्रेलर के अंदर नौ लोग मृत पाये गये। बरामद ट्रेलर को फ्रेजरगंज लाया गया। खबर पाकर सुंदरवन मामलों के मंत्री बंकिमचंद्र हाजरा मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य का जायजा लिया।

एक साथ नौ मछुआरों की मौत से इलाके में मातम का माहौल है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में 18 को बकखाली इलाके के कलश द्वीप के करीब एफबी तारा मां नामक एक ट्रेलर डूब गया था जिसमें सवार 12 मछुआरों को बचा लिया गया था।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!