Dehradun: कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और स्टार प्रचारक (National General Secretary and Star Campaigner of Congress Party) प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) बुधवार को देहरादून पहुंची। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह सहित अन्य नेताओं ने स्वागत किया है। प्रियंका गांधी आज पार्टी के घोषणा पत्र जारी करने साथ ही सभी विधानसभाओं के लिए वर्चुअल संबोधित करेंगी।
बुधवार सुबह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी चुनावी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचीं। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह सहित अन्य पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। यहां से वह देहरादून के लिए रवाना हो गईं।
देहरादून के कैनाल रोड पर स्थित लग्जूरिया फार्म में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में दोपहर 12 बजे आयोजित की गई है। चुनावी जनसभा के लिए पार्टी की ओर से व्यापक तैयारियां की गई हैं।
प्रियंका देहरादून में एक चुनावी जनसभा और वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगी। यह रैली राज्य की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों को जोड़ेगी। इसके साथ ही प्रियंका पार्टी के घोषणापत्र ‘उत्तराखंडियत स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र’ को भी जारी करेंगी।