Mirzapur: राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदिहार गांव में सोमवार की सुबह घर के अंदर रखे गए बाल्टी के पानी में गिरकर डूबने से दो वर्षीय बालक की मौत हो गई।
नदिहार गांव निवासी दुखी की पुत्री अपने दो वर्षीय बालक आरव को लेकर अपने मायके नदिहार आई थी। सोमवार की सुबह आरव की मां मोबाइल देख रही थी और आरव घर में खेल रहा था। खेलते-खेलते आरव घर में रखे बाल्टी भरे पानी के पास चला गया और बाल्टी में मुंह के बल गिर गया। कुछ देर बाद जब बालक दिखाई नहीं दिया तो उसकी मां उसे ढूढ़ने लगी। बालक पानी भरे बाल्टी में डूबा हुआ पाया गया।
परिजन आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ ले गए, जहां चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया।