spot_img
spot_img

पापड़ दिलाने के बहाने मासूम बच्ची से फूफा ने किया दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

Kanpur: हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में रिश्तों को कलंकित करने का मामला प्रकाश में आया है। मासूम बच्ची से उसके फूफा ने दुष्कर्म किया और फरार हो गया। इस सूचना पर मंगलवार रात सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपित को तत्काल गिरफ्तार करके जांच शुरू कर दी है। बच्ची को पुलिस ने चिकित्सीय परीक्षण एवं उपचार के लिए अस्पताल भेजा है।

हनुमंत विहार क्षेत्र की रहने वाली एक मासूम बच्ची को मंगलवार रात पापड़ दिलाने के बहाने फूफा बहला-फुसलाकर घर लेे गया और उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद फरार हो गया। वारदात के बाद मासूम बच्ची ने अपने पिता से रोते हुए फूफा की करतूत बताई। यह जानकारी होते ही परिजन थाने पहुंचे और आरोपित के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस तत्काल बिना समय गवांए आरोपी की तलाश की और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बच्ची को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल भेज दिया।

एडीसीपी साउथ अंकित शर्मा ने बुधवार को बताया कि एक बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित फूफा को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रकरण में बच्ची की चिकित्सीय रिपोर्ट आते ही आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!