Shamli: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में मंगलवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र के कैराना रोड पर गुलजारी मंदिर के पास शामली निवासी कैलाश सिंह के महादेव मोटर्स और स्पेयर पार्ट्स के शोरूम में भीषण आग लग गई।
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, उन्हें सुबह करीब 7 बजे घटना के बारे में सूचना मिली। सूचना पर अग्निशमन विभाग ने 4 दमकल गाड़ियों को सेवा में लगाया गया।
अधिकारी ने कहा दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
अधिकारी ने बताया कि शोरूम में पीछे गैराज भी हैं, जहां करीब 15 से 20 गाड़ियां खड़ी थी। अभी गैराज तक आग नहीं पहुंची है। क्रेन की मदद से गाड़ियों को बाहर निकाला जा रहा है।