spot_img

UP Election: अमित शाह पर जयंत चौधरी ने कसा तंज, कहा बड़े नेता कर रहे मेरी चिंता

राष्ट्रीय लोकदल (RLD) नेता जयंत चौधरी ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि देश के बड़े नेता मेरी चिंता कर रहे हैं। इसका मतलब है, मैं ठीक ही कर रहा हूँ। मेरी इतनी चिंता करना,अच्छा लगता है।जयंत चौधरी ने ट्वीट कर भाजपा नेता पर यह तंज कसा है।

Lucknow: राष्ट्रीय लोकदल (RLD) नेता जयंत चौधरी ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि देश के बड़े नेता मेरी चिंता कर रहे हैं। इसका मतलब है, मैं ठीक ही कर रहा हूँ। मेरी इतनी चिंता करना,अच्छा लगता है।जयंत चौधरी ने ट्वीट कर भाजपा नेता पर यह तंज कसा है।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 26 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के करीब 200 प्रमुख जाट नेताओं के साथ मुलाकात की थी। जाट नेताओं से मुलाकात के बाद अमित शाह ने कहा था कि हम भी जयंत को साथ लाना चाहते थे लेकिन जयंत चौधरी ने गलत घर चुन लिया है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जाट बड़ी संख्या में हैं। इस बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का रालोद के साथ गठबंधन है। सपा ने रालोद को गठबंधन में 33 सीटें दी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी साथ-साथ बैठक व प्रेसवार्ता कर रहे हैं।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!