spot_img

राहत की राह:लॉकडाउन में गरीब कल्याण योजना का झारखंडवासियों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव


झारखण्ड।

हमें तालाबंदी की मुश्किलों से बचाने के लिए। हमें गैस सिलेंडर रिफिल कराने के लिए पैसे दिए, खाने के लिए राशन दिया। ये हैं खूंटी जिले के बिनगांव निवासी ममता हेरेंज के शब्द। 

PMGKY के तहत सरकार ने 39 करोड़ से ज्यादा लोगों को 34,800/- करोड रुपए से ज्यादा की आर्थिक सहायता प्रदान की है। 

सरकार ने किसानों, महिलाओं और मजदूरों के हाथों में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के रूप में उनके खातों में डीबीटी (डाइरेक्ट बेनिफ़िट ट्रांस्फर) के जरिये त्वरित  आर्थिक सहायता देकर करोना संक्रमण  से उपजे हालात में इन कमजोर वर्गों को सशक्त किया है। 
अप्रैल से लेकर जून तिमाही के लिए मुफ्त राशन एवं उज्ज्वला योजना अंतर्गत सिलिन्डर का भी बंदोबस्त किया गया है। प्रधानमंत्री अन्न योजना से देशभर के राशन कार्ड धारकों को अन्न और दलहन उपलब्ध कराया जा रहा है।

दिव्यांग एवं वृद्धावस्था पेंशन योजना:      

देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार की ओर से संचालित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ बड़े पैमाने पर रांची के बुजुर्गों और विधवा महिलाओं को मिल रहा है।

कवारी देवी को विधवा पेंशन योजना के तहत 2000 रूपये मिले हैं, जिससे उन्होंने अपने घर के लिए आवश्यक खर्चा पानी खरीद लिया है, इस सरकारी आर्थिक मदद से वह काफी राहत में है।

राज्य के विभिन्न जिलों जैसे रांची, जमशेदपुर, धनबाद, पलामू, डाल्टनगंज, खूंटी, हजारीबाग, रामगढ़ के भी गांवों में बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवा महिलाओं द्वारा पेंशन राशि प्राप्त करने की बात कही गई।

लगभग 2.82 करोड़ वृद्धों, विधवाओं और विकलांग व्यक्तियों को 1405 करोड़ रुपये पेंशन के रूप में वितरित किए गए हैं। उनके खाते में सरकार द्वारा प्रति माह 1000/- रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है।

पीएम किसान योजना एवं अन्न योजना: 

हमें तालाबंदी की मुश्किलों से बचाने के लिए। हमें गैस सिलेंडर रिफिल कराने के लिए पैसे दिए, खाने के लिए राशन दिया। ये हें खूंटी जिले के बिनगांव निवासी ममता हेरेंज के शब्द। 

साहिबगंज , उधवा प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर गांव के पति दास लॉक डाउन में केंद्र सरकार से मदद मिलने पर बेहद खुश हैं और 50 किलो चावल/राशन मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनन्दन करते हैं।

जन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों में आजकल सभी पीडीएस दुकानों के लिए एक-एक शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है और शिक्षकों की मौजूदगी में ही अनाज बांटे जा रहे हैं। 

धनबाद के बलियापुर प्रखंड के गोपीनाथ डीह गांव की विसनी देवी और सोनामुनि देवी को 2 माह का राशन मिला है, जिसके लिए उन्होंने खुशी जाहिर की है और प्रधानमंत्री का भी धन्यवाद किया

केंद्र सरकार ने पीएम-किसान की पहली किस्त के लिए 16,394  करोड़ रुपये विभिन्न राज्यों के 8.19 करोड़ किसानों को 2000/- रुपए के किस्त हस्तांतरित किया हैं। 

सरकार ने अप्रैल महीने में 36 राज्यों केंद्र शासित प्रदेशों में 60 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 30 लाख टन खाद्यान्न वितरित किए हैं। मई में भी 12 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को अब तक 6 लाख टन से अधिक खाद्यान्न वितरित किया जा चुका है।

 पीएम उज्ज्वला योजना:  

राज्य के सभी जिलों में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में निहित लाभ महिलाओं गरीबों और बुजुर्गों को अप्रैल से ही मिल रहा है।

धनबाद के सराय ढेला थाना क्षेत्र के दास पाड़ा मोहल्ले की विलासी देवी और कपूरा देवी दोनों को उज्जवला योजना के तहत 803/- की राशि प्राप्त हुई है। साथ ही जन धन योजना में भी 500/- मिले हैं, जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद दिया है।

इस योजना के अंतर्गत अब तक 4.82 करोड मुफ्त गैस वितरित किए गए हैं।

पीएम जनधन योजना:      

ज़ीरो-बैलेंस जनधन खातों में केंद्र सरकार ने महिलाओं को अप्रैल-जून की तिमाही के लिए हर महीने 500/- रुपये देने का फैसला किया है ताकि वो लॉकडाउन के समय अपना घर-बार चला सके। सरकार ने मई महीने के 500 रुपए की दूसरी किस्त भी लाभार्थी महिलाओं के जनधन खातों में डाल दिए हैं।

दुमका की मालती देवी को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत उनके जनधन खाते में 500/- रुपए की किस्त प्राप्त हो रही है, जिसके लिए उन्होंने सरकार का अभिनंदन किया है।

सरकार ने 25.62 करोड महिलाओं के जनधन खाते में अब तक 12810 रुपए ट्रांसफर किए हैं।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!