spot_img

नवादा में बस-ट्रेलर और स्कोर्पियो की जोरदार टक्कर,चार की हालत गम्भीर

Reported by:दिनेश कुमार 

नवादा/बिहार।

NH31 पर बस और ट्रेलर की जबरदस्त टक्कर में चार लोग घायल हो गए। घाायलों को रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

बताया जा रहा कि बस राँची से पटना जा रही थी और ट्रेलर बिहार से झारखंड की ओर जा रही थी ,जैसे ही ट्रेलर बस में टक्कर हुई, पीछे से बस में स्कार्पियो ने भी टक्कर मार दी।

घटना के बाद nh31 भीषण रूप से जाम है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर बस और ट्रेलर को हटाने का प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!