spot_img
spot_img
होमराज्यबख्शे नहीं जाएंगे बच्चों के मौत के दोषी : स्वास्थ्य मंत्री

बख्शे नहीं जाएंगे बच्चों के मौत के दोषी : स्वास्थ्य मंत्री


झारखण्ड/लोहरदगा: 

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने सोमवार को लोहरदगा आगमन के मौके पर कहा कि पलामू में टीकाकरण के बाद चार बच्चों की मौत मामले में जांच हो रही है. किसी भी हाल में दोषी बख्शे नहीं जाएंगे. सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है. फिलहाल यह मामला जांच का विषय है.

मंत्री ने कहा कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि बच्चों की मौत की वजह क्या है. कुल 15 बच्चों का टीकाकरण किया गया था जिसमें से चार की मौत हुई है. उन्होंने एक टीम गठित कर जांच का आदेश दिया है. एएनएम को निलंबित कर दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट होगी.

लोहरदगा में भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे थे. स्वास्थ्य मंत्री ने कई स्थानों पर लोगों से मुलाकात कर भाजपा प्रत्याशियों की जीत का अनुरोध किया. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!