spot_img
spot_img

यातायात नियमों व गति नियंत्रण पर काबू करने के निर्देश


रांची:

सूबे की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने सड़क सुरक्षा के लिए राज्य के सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की.

मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने यातायात के नियमों एवं गति नियंत्रण पर काबू करने के लिये कड़ाई से पेश आने का आदेश दिया है. ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हो सके. उन्होंने सड़क सुरक्षा पर बैठक करते हुये राज्य के सभी संबंधित पदाधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से निदेश दिया.
मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य में ऐसे ब्लैक स्पाॅट्स पर रंबल स्ट्रीप, साइनेज तथा बोर्ड लगायें जहां हादसे ज्यादा होते हैं. ताकि वहां सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके. मुख्य सचिव ने विभाग के पदाधिकारियों को निदेश दिया कि प्रत्येक ब्लैक स्पाॅट का सर्वे कर फोटोग्राफी करायें और दुर्घटनाओं को रोकने के लिये कार्ययोजना तैयार करें. 
राजबाला वर्मा ने कहा कि सड़क हादसे कम हों इस के लिए सभी ब्लैक स्पाॅट्स को सुधार करने के लिये डीपीआर तैयार करवायें. तीन वर्षों का जीआर लोकेशन तैयार करें. उन्होंने कहा कि सभी जिलों में इस हेतु पीएमयू का गठन कर लिया गया है. प्रत्येक पीएमयू से काम किस प्रकार लिया जा रहा है तथा इसकी माॅनिटरिंग किस स्तर पर हो रही है इसकी विस्तत रिपोर्ट तैयार करें. साथ ही सुनिश्चित करें कि पीएमयू की टीम प्रत्येक थाने से हर दिन संपर्क में रहे. उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लैक स्पाॅट्स में होने वाले हादसों की पूरी प्रोफाईल तैयार करें कि किन वजह से उक्त पथ पर हादसे होते हैं और उनके दूर करने के क्या उपाय हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे स्थानों को ब्लैक स्पाॅट के रूप में चिन्ह्ति करें, जहां पिछले तीन वर्षों में कम से कम पांच दुघर्टनाएं अथवा मौत हुई हैं. मुख्य सचिव ने निदेश दिया कि ब्लैक स्पाॅट्स को श्रेणी में विभक्त किया जाय और जहां अधिक दुर्घटनाएं होती हैं वहां प्राथमिकता के आधार पर सुधार के कार्य किये जायें. अगर सुधार हेतु भूमि अधिग्रहण की आवशकता है तो उससे संबंधित कार्रवाई सुनिश्चित की जाय. 
बैठक में मुख्य रूप से प्रधान सचिव गृह विभाग एसकेजी रहाटे, पुलिस महानिदेषक डीके पांडेय, सचिव पथ निर्माण विभाग मस्तराम मीणा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.    

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!