spot_img

Patna में रामनवमी की भव्य तैयारी, निकलेंगी 50 शोभायात्राएं, महावीर मंदिर के जन्मोत्सव और पुष्पवर्षा का होगा लाइव प्रसारण

Deoghar: सीढ़ी से गिरकर बुजुर्ग की मौत

Patna: रामनवमी पर पटना में रामनवमी पूजा समिति ने जोरदार तैयारी की है। 29 और 30 मार्च को डाकबंगला चौराहे पर भव्य पूजा का आयोजन किया जाएगा। 30 तारीख को 50 शोभायात्राएं निकली जायेंगी। शोभायात्रा का अभिनंदन और स्वागत राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में होगी।

रामनवमी की तैयारी की जानकारी देने के लिए मंगलवार को भाजपा विधायक नितिन नवीन ने पत्रकार वार्ता की। उन्होंने बताया कि 29 तारीख को भजन संध्या का आयोजन होगा और 30 तारीख को राजधानी के विभिन्न 50 जगह से शोभायात्रा निकलेगी। डाक बंगला चौराहे पर रामनवमी पूजा समिति के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस बार डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ देखने को मिलेगी। इसके लिए जिला प्रशासन लगातार हम लोगों को सहयोग कर रहा है।

रात्रि 2:15 बजे से श्रद्धालु चढ़ा सकेंगे प्रसाद

पटना के महावीर मन्दिर में रामनवमी के भव्य आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। गुरुवार को रामनवमी के दिन लगभग चार लाख भक्तों के महावीर मन्दिर पहुंचने की संभावना है। इसे देखते हुए सभी तैयारियों को ध्यान में रखा गया है। 20 हजार किलो नैवेद्यम बनाने की व्यवस्था की गयी है।

महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि बुधवार की रात्रि 2:15 बजे से भक्त प्रसाद चढ़ा सकेंगे। ऐसे भक्त जिनके हाथ में प्रसाद होगा, वे पंक्तिबद्ध होकर मन्दिर के उत्तरी प्रवेश द्वार से मन्दिर परिसर में आएंगे। महिलाओं और पुरुषों की अलग-अलग पंक्तियां होंगी। प्रसाद और माला के बगैर आनेवाले भक्त मन्दिर के पूर्वी प्रवेश द्वार से सुबह 8 से 10 बजे तक प्रवेश कर सकते हैं। तड़के दो बजे गर्भगृह में विराजमान हनुमानजी और राम दरबार की जागरण आरती होगी। इसके बाद मन्दिर के पट खोल दिए जाएंगे।

महावीर मंदिर के जन्मोत्सव और पुष्पवर्षा का होगा लाइव प्रसारण

रामनवमी के दिन चार घंटे पुष्प-वर्षा से लेकर मंदिर में पूजन-अर्चन, ध्वज परिवर्तन, जन्मोत्सव आरती, प्रसाद वितरण तक श्रीराम जन्मोत्सव की रिकार्डिंग होगी। जन्मोत्सव और पुष्पवर्षा का लाइव प्रसारण मंदिर के फेसबुक पेज patnamahavirmandir पर भी होगा। रामनवमी के दिन 30 मार्च को सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक ड्रोन से महावीर मंदिर के शिखर, ध्वज एवं पूजा के लिए स्थापित बाल रूप राम पर पुष्पवर्षा कराई जाएगी।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!