Jodhpur: अपनी पत्नी के प्रताड़ना से तंग आकर एक पति द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना जोधपुर की है. देचू हलके में चौरडियां गांव के रहने वाले एक शख्स ने सुबह पेड़ पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
वजह पत्नी पीडि़त था। मरने से पहले लिखे गए सुसाइड नोट को अपने शरीर पर चिपकाया था।
देचू पुलिस ने बताया कि चौरडिया गांव के चालीस वर्षीय भींयाराम मेघवाल का शव बुधवार को एक खेत के पेड़ से लटकता हुआ मिला। परिजनों ने देखा तो उन्होंने अन्य लोगों को बुलाया। तब तक भींयाराम की मौत हो चुकी थी। बाद में लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवा कर देचू अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया।
थानाधिकारी राजेश के अनुसार भींयाराम ने अपने शरीर पर सुसाइड नोट को चिपका कर फंदा लगा आत्महत्या की। इस सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी पत्नी लंबे समय से उसके साथ बहुत गलत व्यवहार करती आ रही है। पत्नी उससे बात तक करना पसंद नहीं करती।
इस कारण परेशान होकर वह अपनी जान दे रहा है। उन्होंने बताया कि सुसाइड नोट से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा गया है। मामले में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।