spot_img

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम: जनता के बीच पहुंचा प्रशासनिक महकमा


देवीपुर/देवघर। 

देवीपुर प्रखण्ड कार्यालय परिसर में ’’सरकार आपके द्वार’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर उपायुक्त नैन्सी सहाय व उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम के दौरान कस्तूरबा बालिका विद्यालय, देवीपुर की छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान व परेड के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया। 

जनता दरबार

कार्यक्रम उद्घाटन के दौरान जनता को संबोधित करते हुए उपायुक्त नैन्सी सहाय ने कहा कि आप सभी की समस्याओं का समुचित निदान करना सरकार व जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। आपकी समस्या प्रखण्ड स्तर पर हीं दूर करने के प्रयास को लेकर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आने वाले समय में देवघर जिला अंतर्गत सभी प्रखण्डों के पश्चात सभी पंचायतों में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों के शिकायतों को उपायुक्त ने बारी-बारी से सुन रोजमर्रा की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया।

प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त आवेदनों का करें निराकरणः उपायुक्त

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त नैन्सी सहाय ने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को एक-एक कर सुना एवं सभी को आश्वस्त किया कि समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाय। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए एक निश्चित समय सीमा तय करते हुए सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करें। इसके अलावे उपायुक्त द्वारा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि उक्त कार्यक्रम को लेकर सभी अपने-अपने प्रखण्ड मुख्यालय में आवश्यक व्यवस्था एवं प्रचार प्रसार सुनिश्चित करेंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का लाभ उठा सके एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तथा प्रखण्ड स्तरीय सभी विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर अपने-अपने विभागों के योजनाओं का लाभ योग्य लाभार्थियों को देने, योजना संबंधी शिकायतों का त्वरित निष्पादन एवं आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने का कार्य करेंगे। 

डीसी

क्रार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि प्राथमिकता के आधार पर जरूरतमंदों का योजना का जल्द से जल्द लाभ दिया जाय। इसके अलावे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों के समस्याओं का समाधान करने के साथ-साथ आमजनमानस को सरकार की जनहितकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी गयी और उन्हें बतलाया गया कि इन योजनाओं का लाभ कैसे प्राप्त करें एवं विभिन्न योजनाओं के लाभ लेने हेतु क्या-क्या पात्रता है आदि।

डीसी

जनता के बीच सामग्री का वितरण 

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त नैन्सी सहाय द्वारा शिबु हेम्ब्रम, जपला हासदा, अनु बेसरा को 50 प्रतिशत अनुदान पर सिंचाई के लिए तीन पम्प सेट व राकेश रंजन सिंह, नवल किशोर पाण्डेय को खेतों में छिड़काव को लेकर स्प्रे मशीन का वितरण किया गया। इसके अलावे उत्क्रमित उच्च विद्यालय+2 केंदुआ, रामुडीह उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रथम व द्वितीय क्लास के बच्चों के बीच स्कूल ड्रेस, स्कूल बैग, साइंस कीट, मैथ कीट एवं पुस्तकालय के लिए पुस्तक वितरित की गयी। कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजनों के बीच व्हील चेयर का वितरण किया गया। इसके अलावे 6 लोगों के बीच राशन कार्ड, 5 लाभुकों के बीच गोल्डेन कार्ड एवं मनरेगा जाॅब कार्ड के अलावे एकता व शीतला सखी मंडल समूह को 5-5 लाख रूपये की ऋण राशि प्रदान की गयी।

डीसी डीसी

जनता से अपील 

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त नैन्सी सहाय  ने अपील करते हुए कहा कि हर मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन अपराह्न 12 बजे से किया जाता है। ऐसे में आप सभी अपनी शिकायतों और सुझावों को मुझतक सीधा पहुंचा सकते है। इसके अलावे उन्होंने जिलावासियों से आग्रह किया कि वैसे बुजुर्ग या दिव्यांग लोग जिन्हें अत्यधिक आवश्यकता है सरकारी लाभ की वैसे लोग यदि आपलोग को दिखें या उनके बारे पता चले तो उसकी सूचना अविलम्ब जिला प्रशासन को दें, ताकि प्राथमिकता के आधार पर उन्हें सहायता प्रदान की जा सके।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाॅल का उपायुक्त ने किया निरीक्षण

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों यथा- आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशु चिकित्सा शिविर, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, तेजस्वनी परियोजना, समेकित बाल विकास परियोजना, जेएसएलपीएस, कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, समेकित बाल विकास सेवा योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, नामांतरण वाद, अद्यतन लगान राशि, राजकीय पारिवारिक लाभ, समाजिक सुरक्षा पेंशन, आत्मा, उद्यान विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, सहकारिता विभाग आदि के द्वारा स्टाॅल लगाकर ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया। इसके अलावा स्टाॅलों के माध्यम से अपने-अपने विभागों के जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार व योजनाओं के लाभ लेने की जानकारी के साथ ग्रामीणों के समस्याओं व आवेदनों को भी संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मियों द्वारा अपने-अपने विभाग के स्टाॅल के माध्यम से एकत्रित किया गया।  इसके अलावा विभिन्न स्तरों पर कार्यान्वित की जाने वाली योजनाओं, कार्यक्रमों के संदर्भ में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को उपायुक्त द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कार्यक्रम के दौरान में विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, जमीन विवाद से संबंधित विभिन्न आवेदन ग्रामीणों द्वारा दिये गए। इन सभी प्राप्त शिकायतों का रिकाॅर्ड बनाकर संबंधित विभाग को निष्पादन के लिए भेजने का निदेश उपायुक्त नैन्सी सहाय द्वारा दिया गया।        


विनायक

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!