spot_img
spot_img
होमखबरराज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज कल,झारखण्ड के सभी जिले के खिलाड़ी करेंगे शिरकत 

राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज कल,झारखण्ड के सभी जिले के खिलाड़ी करेंगे शिरकत 

Aaj Ka Rashifal : 25 सितम्बर, 2023 का दिन कैसा रहेगा

Dumka News: संथाल परगना बैडमिंटन चैंपियनशिप का समापन

Deoghar: घर के सामने से मैजिक वाहन की चोरी

Reported by: आशुतोष श्रीवास्तव 

गिरिडीह।

27 से 30 दिसंबर तक गिरिडीह के इंडोर स्टेडियम में होने वाले राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता की तैयारी पूरी हो गयी है. स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजाया संवारा गया है. देर रात तक सभी जिले के कुल 110 खिलाडी गिरिडीह पहुँच जायेंगे। प्रतियोगिता का प्रतिनिधित्व गिरिडीह जिला बैडमिंटन एसोसिएशन को मिला है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में झारखंड के सभी जिलों के खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता को दो वर्गों में बांटा गया है। पुरुष व महिला वर्ग में एकल व डबल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता खिलाडी आगामी फरवरी 2019 में असम के गुवाहाटी में होनेवाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।

कल से आगाज होने वाले बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ गिरिडीह उपायुक्त डा. नेहा अरोड़ा , आरक्षी अधीक्षक सुरेन्द्र झा, मेयर सुनील पासवान, उपविकास आयुक्त मुकुंद दास, उप मेयर प्रकाश सेठ, नगर आयुक्त गणेश कुमार , CRPF कमान्डेन्ट अनिल कुमार भारद्वाज, जिला बैडमिंटन एसोशिएशन के ऐक्स्कुटीव अध्यक्ष अमरजीत सिंह सलुजा, बैडमिंटन एसोशिएशन के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव ,उपाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार चौधरी एवं सुनील मोदी व अन्य गणमान्य पदाधिकारीयों के हाथों होना है l

चार दिवसीय इस बैडमिंटन प्रतियोगिता को सुचारु रुप से कराने के लिए झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के तहत 8 रेफ़री की टीम को नियुक्त किया गया है l जिनमे मुख्य रेफ़री अविनाश कुमार तिवारी होंगे l इस प्रतियोगिता के समापन के दिन गिरिडीह विधायक निर्भय शाहबादी, झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक वर्मा (पुर्व आई. जी) एवं झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव व बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के सह सचिव के. प्रभाकर राव जी की उपस्थिति भी रहेगी।

 प्रतियोगिता को सफ़ल बनाने के लिए डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन के सचिव मुकेश कुमार, सह सचिव इन्द्र्जीत सिंह ( रोमल ), विकास गुप्ता, विकास रंजन, सन्जीव कुमार, कोषाध्यक्ष नागेन्द्र कुमार एवं जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सभी सदस्य पुरे तन मन से लगे हुए हैं। 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!