spot_img
spot_img

Prime Minister और Home Minister की नकल करते हुए Video बनाना पड़ा महंगा, गिरफ्तार

Jabalpur: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक युवक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह (Prime Minister Narendra Modi and Home Minister Amit Shah) की नकल करते हुए वीडियो बनाना महंगा पड़ गया है। युवक पर प्रधानमंत्री के लिए कथित तौर पर अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल का भी आरोप है।

मिली जानकारी के अनुसार ओमती थाना क्षेत्र में रहने वाले आदिल खान नामक युवक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की नकल कर रहा है, साथ ही कथित तौर अपमानजनक बात भी कह रहा है। इस मामले में ओमती थाने के पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है ।

बताया गया है कि आदिल अपने मित्रों के बीच यह नकल कर रहा था तभी किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

ओमती थाने के प्रभारी एसपीएस बघेल ने संवाददाताओं को बताया कि, वीडियो आज मेरे संज्ञान में आया। मैंने भी वीडियो देखे। इसके बाद प्रकरण दर्ज किया गया। मिमिक्री करने वाले युवक की पहचान छोटी ओमती निवासी आदिल अली के रूप में हुई है। उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!