spot_img

सरेराह महिला की हत्या, उससे शादी करना चाहता था बदमाश

एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने उससे अलग रह रही पत्नी की महिला मित्र की सरेराह चाकू घोंपकर हत्या कर दी।

Aaj Ka Rashifal: आज 03 जून, 2023, को कैसा रहेगा आपका दिन

Ujjain: एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने उससे अलग रह रही पत्नी की महिला मित्र की सरेराह चाकू घोंपकर हत्या कर दी। हत्यारे की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसका पति उससे अलग रहता था। वह चाहता था कि मृतका उससे विवाह कर ले। जब बात नहीं बनी तो उसने हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार, दानी गेट निवासी हिस्ट्रीशीटर बदमाश श्याम खटीक ने बुधवार रात्रि इंदिरानगर में जाली वाले कुएं के समीप एक्टिवा पर जा रही उसकी पत्नी निधि और सहेली पूजा शर्मा को टक्कर मारकर गिराया। उसके बाद उसने चाकू से सरेराह पूजा की हत्या कर दी। निधि जब पूजा को गंभीर रूप से घायल अवस्था में ई-रिक्शा में लेकर जिला अस्पताल पहुंची तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। श्याम खटीक के खिलाफ उसकी पत्नी निधि ने ही प्रकरण दर्ज करवाया।

चिमनगंज मण्डी थाना पुलिस के अनुसार निधि ने रिपोर्ट लिखवाई कि श्याम की हरकतों से परेशान होकर वह अपने चार बच्चों के साथ अलग रह रही थी। पूजा उसकी मित्र थी तथा वे अक्सर साथ में ही देवदर्शन करने जाते थे। पूजा तलाकशुदा थी तथा शहर के एक कॉलेज में बीए कर रही थी। पूजा को मन ही मन में श्याम चाहने लगा था तथा एकतरफा प्यार में वह दबाव बना रहा था कि पूजा उससे शादी कर ले। पूजा इसके लिए तैयार नहीं थी। यही कारण था कि वह पूजा को धमकाने लगा था। घटना वाले समय वह पूजा के साथ दर्शन करने जा रही थी। श्याम ने उसका स्कूटर,हमारी एक्टिवा से भिड़ा दिया। मैं और पूूजा सड़क पर गिर गए। उसी समय श्याम ने चाकू से पूजा पर वार किए,जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद श्याम फरार हो गया।

पुलिस के अनुसार विवेचना में यह बात सामने आई कि पूजा पूर्व से ही श्याम के सम्पर्क में थी। श्याम ने ही पूजा से निधि को मिलवाया था। वह पूजा पर शादी का दबाव बना रहा था। इस बात को लेकर श्याम और उसकी पत्नी निधि में भी विवाद हुआ। पूजा ने किराए का मकान बदला तो निधि ने भी बच्चों को लेकर मकान बदल लिया था। श्याम अभी फरार है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!