Deogahr (Jharkhand): एक कहावत है.. जब जेब में नहीं दाने… तो क्यों फिजूल में खर्चे बढ़ाने?…इस सवाल की वजह एक विज्ञापन है…उस इश्तिहार में कभी देवघर शहर के दौलतमंदों की फेहरिस्त में शुमार एक शख्स की संपत्ति को नीलाम किए जाने का जिक्र है..और संपत्ति की कीमत एक या दो करोड़ नहीं बल्कि 1सौ 41 करोड़ 39 लाख 9 हजार 761 रूपये 56 पैसे आँकी गई है.
जी हां…ऋण वसूली न्यायाधिकरण रांची के वसूली अधिकारी की तरफ से जारी इश्तहार में केस संख्या ओ ए 2013 का 154 मुकदमे में वसूली प्रक्रिया संख्या 2015 का 256 आयकर अधिनियम 1961 के साथ पढ़ा जाने वाला बैंक एवं वित्तीय संस्थानों के बकाया अधिनियम 1993 के तहत वसूली को लेकर नियम 38 52 (2) के तहत द्वितीय अनुसूची केबिक्री की घोषणा करते हुए देवघर के परित्राण ट्रस्ट की परित्रण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की संपत्ति को नीलाम करने का ऐलान किया है.
जिसकी कीमत 141 करोड़ 39 लाख 9हजार 761 रुपए 65 पैसे रखी गई है. संपत्ति को नीलाम करने वाली संस्था ने अपने विज्ञापन में संपत्ति का कुल ब्योरा भी जारी किया है. जिसमें उक्त सम्पत्ति का कुल रकवा 26 एकड़ 60 डिसमिल बताया गया है.
इतना ही नहीं.. इस भू खंड पर बनी बिल्डिंग के साथ ही उसमे चल आइटम के अलावा मशीनों..उपकारणों..फर्नीचर और फिक्सचर को भी निलाम किया जायेगा.
आपको बता दें की, देवघर के करणीबाग स्थित बावनबीघा में परित्राणट्रस्ट का एक अस्पताल और दर्दमारा के समीप मेडिकल कॉलेज का अर्धनिर्मित भवन है. जिसकी नीलामी 8 नवंबर 2023 को की जाएगी.
इस नीलामी के लिए सुरक्षित राशि के तौर पर 60 लाख की रकम तय की गई है जबकि, ई एम डी की राशि, 6करोड़ रखी गई है. ज्यादा जानकारी के लिए यह विज्ञापन देखें: