spot_img

Deoghar: उर्स मेला और रामनवमी जुलूस को लेकर सारठ पहुंचे SP, रूट लाइन का लिया जायजा

Deoghar: देवघर जिला के सारठ मुस्लिम टोला स्थित मखदूम जहांनियाँ जहांगस्त के मजार पर लगने वाला छह दिवसीय उर्स मेला एवं रामनवमी महोत्सव में निकलने वाला जुलूस के रूट लाइन का एसपी सुभाष चन्द्र जाट ने निरीक्षण किया।

बता दें कि पुलिस कप्तान सुभाष चन्द्र जाट ने उर्स मेला के दूसरे दिन और रामनवमी के दौरान गुरुवार को जुलूस के रूट का निरीक्षण किया। साथ ही पुलिस कप्तान ने सारठ मुस्लिम टोला में मखदूम बाबा के मजार में माथा टेका।

वहीं इस मौके पर एसपी श्री जाट ने कहा कि उर्स मेला और रामनवमी की कमिटी बनी हुई है। दोनो  कमिटी एक साथ मिलकर सौहार्दपूर्ण तरीके से इस आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए हैं । वहीं असमाजिक तत्व से निपटने के लिए पर्याप्त फोर्स की भी व्यवस्था है ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से नजर भी रख जा रहा है।

इस मौके पर सीओ ममता मराण्डी बीडीओ पल्लवी सिन्हा, पालाजोरी बीडीओ शिवजी भगत,सारठ डीएसपी धीरेन्द्र नरायन बंका, थाना प्रभारी शैलेष पाण्डे, बिस सूत्री अध्यक्ष इश्तियाक मिर्जा, रामनवमी कमिटी के सदस्य और उर्स कमिटी के सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!