Deoghar: देवघर नगर थाना पुलिस ने गुरूवार को छिनतई के मोबाइल व रूपये के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुछताछ के बाद जेल भेज दिया। जेल गये आरोपी का नाम चंदन महथा है जो बरमसिया का रहने वाला है। उसके पास से छिने गये एक हजार रूपये, एक मोबाइल और घटना में प्रयुक्त एक बाइक को बरामद किया गया है। जेल गये चंदन महथा पूर्व में भी छिनतई के मामले में जेल जा चुका है।
बताते चलें कि 19 मार्च को बैजनाथपुर निवासी अमन कुमार अपने दोस्त राकेश कुमार के साथ शाम के पांच बजे नन्दन पहाड़ घूमने गया था। अचनाक बारिश होने लगा तो वहां स्थित एक टूटे-फुटे घर में दोनों रूक गया। अमन अपना मोबाइल चलाने लगा उसी क्रम में 8-10 लड़का एक साथ वहां पहुंचा और उसके हाथ से मोबाइल छिन लिया। मोबाइल छिनने लड़कों ने कहा कि पांच हजार निकालो तब मोबाइल वापस करेंगे। उसके बाद उसे लेकर बरमसिया स्थित केनरा बैंक का एटीएम ले गया और उसके एटीएम से पांच हजार निकासी कर लिया था। इसे लेकर अमन ने नगर थाना में मामला दर्ज कराया था।
केस के अनुसंधानकर्ता एसआई चंदन दूबे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी बरमसिया निवासी चंदन महथा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं अन्य अरोपी की तलाश में पुलिस जूट गयी है।