spot_img
spot_img

Deoghar Airport पर Night landing जल्द होगी शुरू, High Court ने दिया ये निर्देश

Ranchi: देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport) में नाइट लैंडिंग (Night landing) शुरू होने में आ रही बाधाएं अब जल्द ही खत्म होंगी। देवघर एयरपोर्ट पर नाईट लैंडिंग नहीं शुरू होने और एयरपोर्ट के आस-पास की ऊंची बिल्डिंग को तोड़ने से संबंधित सांसद निशिकांत दुबे (MP Nishikant Dubey) की याचिका पर शुक्रवार को झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में सुनवाई हुई। कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को निर्देश दिया कि देवघर एयरपोर्ट में जल्द से जल्द नाइट लैंडिंग की सुविधा शुरू की जाए। मामले की सुनवाई हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस अपरेश कुमार सिंह (Acting Chief Justice Aparesh Kumar Singh) की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में हुई।

हाई कोर्ट ने निर्देश दिया कि देवघर एयरपोर्ट के आसपास के भवन जिसको तोड़ा जाना है उसके मकान मालिक को मंगलवार तक केंद्र सरकार की ओर से नोटिस जारी किया जाए। साथ ही उसी दिन देवघर जिला प्रशासन द्वारा देवघर एयरपोर्ट के आसपास के जिन भवनों को तोड़ने से संबंधित नोटिस जारी किया गया था उसे वापस ले लिया जाय। उसके दो-तीन दिनों के अंदर में देवघर एयरपोर्ट के आसपास के मकान जिन्हें टूटना है उसके मकान मालिक देवघर एयरपोर्ट के डायरेक्टर से अपनी मुआवजा राशि ले लेंगे।

कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 10 फरवरी निर्धारित की है। कोर्ट में केंद्र सरकार के अधिवक्ता प्रशांत पल्लव और प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता दिवाकर उपाध्याय ने पैरवी की।

यहां बता दें कि पिछले सुनवाई में कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से पूछा था कि देवघर एयरपोर्ट के आसपास के जिन बिल्डिंग को तोड़ा जाना है, उसके नुकसान की भरपाई कौन करेगा, इस पर आपस में विचार-विमर्श कर लें। इस संबंध में केंद्र सरकार के अधिवक्ता को भी केंद्र सरकार से इंस्ट्रक्शन लेने का कोर्ट ने निर्देश दिया है। प्रतिवादी की ओर से अधिवक्ता अनिल कुमार ने पैरवी की।

बता दें कि देवघर एयरपोर्ट के आसपास के 9 ऊंची बिल्डिंग को तोड़ने को लेकर देवघर जिला प्रशासन की ओर से मकान मालिकों को नोटिस जारी किया गया था। गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की ओर से देवघर एयरपोर्ट के सुचारू ढंग से संचालन करने और वहां नाइट लैंडिंग की सुविधा देने को लेकर अवमाननावाद याचिका दाखिल की गई है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!