spot_img
spot_img

Jija-Sali Affair: चार बच्चों के पिता ने पत्नी के रहते साली से कर ली शादी

झारखंड के गोड्डा से प्रेम-प्रसंग (Love Affair) का एक अनोखा मामला सामने आया है।

Godda: झारखंड के गोड्डा से प्रेम-प्रसंग (Love Affair) का एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां जीजा-साली पर प्यार का खुमार ऐसा चढ़ा कि पति ने अपनी पत्नी और युवती ने अपनी बहन का ख्याल किये बगैर शादी कर ली। इतना ही नहीं मामले का खुलासा तब हुआ जब जीजा-साली के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई। आइये पुरे मामले को जानते हैं।

जानकारी के मुताबिक जीजा-साली के बीच ये प्रेम का पकवान सिर्फ चार महीने पहले ही पका, वो भी तब जब साली अपनी दीदी की देखरेख करने उसकी ससुराल यानी जीजा के घर आई थी। प्यार की खुमारी इस हद तक चढ़ी कि दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी कई दफा बने और साली गर्भवती हो गई। साली जब गर्भवती हुई तो जीजा ने उसका अबॉर्शन भी करवा डाला।

मामले का खुलासा तब हुआ जब गोड्डा के देवडाड़ थाना क्षेत्र के अगियामोड़ मैदान में जीजा-साली के बीच जोरदार बहस चल रही थी और उनको देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गयी। जब स्थानीय लोगों ने दोनों के बीच हो रही लड़ाई की वजह को जाना तो चौंक गए। गांव के लोगों को जब मामले की जानकारी मिली तो जीजा ने सबके सामने साली की मांग में सिंदूर भरकर उसे बीवी बना लिया। वहीं, लड़की के घरवालों को जब पूरी घटना की जानकारी हुई तो उनके द्वारा लड़की को जीजा के पास सौंप दिया गया।

जीजा देवडांड थाना क्षेत्र के शहरी गांव का रहने वाला सुखलाल मिर्धा है, जो दूसरी शादी करने से पहले चार बच्चों का पिता है। वहीं, साली दुमका की रहने वाली है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!