New Delhi: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) महाराष्ट्र में आठ और कर्नाटक में छह नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में चार मामले मुंबई, तीन सातारा और एक मामला पुणे में रिकॉर्ड किया गया है। वहीं, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सुधाकर के ने बताया कि दक्षिण कन्नड़ के दो शिक्षण संस्थानों में कुल पांच में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है।
वहीं, ब्रिटेन से लौटा एक व्यक्ति भी ओमिक्रॉन संक्रमित पाया गया है। इसी के साथ महाराष्ट्र में अब तक 48 और कर्नाटक में 14 लोग ओमिक्रॉन की चपेट में आ चुके हैं। इसके अलावा केरल में भी ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 11 हो गए हैं।
तेलंगाना में ओमिक्रॉन मामलों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। इसमें शनिवार को 12 और लोगों में कोरोना के नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि 12 नए मामलों में से दो जोखिम वाले देशों से आए थे। इसके अलावा 10 अन्य देशों से आए थे। तीन लोगों की रिपोर्ट का अब भी इंतजार है।