spot_img
spot_img

‘भूत पुलिस’ में संत का किरदार निभाने को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आये SAIF ALI KHAN

फिल्म अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूत पुलिस' (Film 'Bhoot Police') को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म से सैफ का फर्स्ट लुक सामने आने के बाद सैफ ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं ।

Mumbai: फिल्म अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूत पुलिस’ (Film ‘Bhoot Police’) को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म से उनका फर्स्ट लुक सोमवार को मेकर्स ने जारी कर दिया है। फिल्म से सैफ का फर्स्ट लुक सामने आने के बाद सैफ ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं । दरअसल, इस फिल्म में सैफ विभूति नाम के एक संत का किरदार निभा रहे हैं, जिसकी वजह से सोशल मीडिया (social media) पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि सैफ फिल्म में एक संत का ही किरदार क्यों निभा रहे हैं ? वह मुल्ला का किरदार क्यों नहीं निभा रहें। वहीं कुछ यूजर्स सैफ को थर्ड क्लास अभिनेता बता रहें है और फिल्म को बायकॉट करने की मांग कर रहें हैं। उनका कहना है कि सैफ हिंदुत्व विरोधी हैं। वह ‘तांडव’ जैसी वेब सीरीज का हिस्सा रहें हैं और अब वह इस फिल्म में संत का किरदार निभाकर हिन्दुओं की भावनाओं का अपमान कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि फिल्म भूत पुलिस एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में सैफ अली खान के अलावा अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नाडीज और यामी गौतम भी लीड रोल में हैं। यह फिल्म जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म के अलावा सैफ साउथ सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन के साथ फिल्म ‘आदिपुरुष’ में नजर आएंगे।

Also Read: पति के मौत के बाद Mandira Bedi का पहला Post, शेयर की 3 तस्वीरें, छलका दर्द

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!