
नई दिल्लीः दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में कुलपति (Vice Chancellor) के पद जल्द ही भरे जाएंगे। कुलपति के पद पर चयन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। इसमें दो तीन प्रमुख नाम शुरू से शामिल रहे हैं। हालांकि फाइनल उम्मीदवार का नाम इसी माह सामने आ जाएगा।

दिल्ली यूनिवर्सिटी के नए कुलपति तय करने के लिए 1 दर्जन से अधिक उम्मीदवारों के नामों की चर्चा की गई है। इनमें सबसे प्रमुख नाम जेएनयू के मौजूदा वीसी एम जगदीश कुमार, डीटीयू (DTU) के वीसी योगेश सिंह, एडीएन वाजपेई और संगीता मिश्रा आदि हैं।
दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन (DTU) के अध्यक्ष हंसराज सुमन का कहना है कि इस संबंध में शिक्षा मंत्रालय से भी मांग की गई है कि जल्द से जल्द दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्थाई वीसी की नियुक्ति की जाए। स्थाई वीसी की नियुक्ति होने पर नई शिक्षा नीति पर चर्चा की जा सकेगी। उच्च शिक्षा में गुणवत्ता का स्तर बढ़ेगा। साथ ही नए शिक्षकों की नई नियुक्तियां भी संभव होगी।
लागू होगी New Education Policy
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा वर्ष 2020 में लाई गई नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के अंतर्गत विद्यालयी शिक्षा के साथ-साथ उच्च शिक्षा को लेकर इसके सुझाव को लागू करने के प्रक्रिया विभिन्न शिक्षण संस्थानों द्वारा चलाई जारी रही है। इसी क्रम में दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एनईपी 2020 को लागू करने के लिए मंजूरी दे दी है। डीयू के एग्जीक्यूटिव काउंसिल (EC) पर मंगलवार, 31 अगस्त 2021 हुई बैठक में एनईपी को शैक्षणिक सत्र 2022-23 से लागू करने को लेकर मंजूरी दी गई।