spot_img
spot_img
होमदेशMilk Price Hike: Amul के बाद अब Mother Dairy ने भी बढ़ाए...

Milk Price Hike: Amul के बाद अब Mother Dairy ने भी बढ़ाए दूध के दाम

अमूल के बाद अब मदर डेयरी (Mother Dairy) ने भी ग्राहकों को जोरदार झटका दिया है। पेट्रोल और डीजल के बढ़ती कीमतों से आहत जनता पर अब दूध की कहर बरपा रहा है।

Dumka News: संथाल परगना बैडमिंटन चैंपियनशिप का समापन

Deoghar: घर के सामने से मैजिक वाहन की चोरी

नई दिल्ली: अमूल के बाद अब मदर डेयरी (Mother Dairy) ने भी ग्राहकों को जोरदार झटका दिया है। पेट्रोल और डीजल के बढ़ती कीमतों से आहत जनता पर अब दूध की कहर बरपा रहा है पहले अमूल (Amul) ने दूध की कीमत बढाई थी। अब दूध कंपनी मदर डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। नई कीमत 11 जुलाई से लागू होंगे। बता दें कि मदर डेयरी ने 2 रुपये प्रति लीटर दूध का दाम बढ़ाया है। नई कीमतें दूध के सभी प्रकारों पर लागू होंगी।

मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम

मदर डेयरी ने कहा, ‘अपनी तरल दूध की कीमतों को 11 जुलाई, 2021 से दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाने पर मजबूर है। ‘ बयान में कहा, ‘कंपनी समस्त इनपुट लागतों पर महंगाई का दबाव झेल रही है जो पिछले एक साल में कई गुना बढ़ गया है और जारी वैश्विक महामारी के कारण दूध उत्पादन में भी उसे संकट का सामना करना पड़ रहा है।’

दूध की कीमतों में चार प्रतिशत का संशोधन

मदर डेयरी ने कहा, ‘यह ध्यान देना होगा कि पिछले तीन-चार हफ्तों में अकेले दूध की कृषि कीमतों में लगभग चार प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले एक साल में दूध की खरीद के लिए ज्यादा कीमतें चुकाने के बावजूद, उपभोक्ताओं के लिए कीमत नहीं बढ़ाई गई थी। इन नई दरों के साथ, दूध की कीमतों में चार प्रतिशत का संशोधन हो रहा है।’

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!