spot_img
spot_img

देश के 199 जिलों में पिछले तीन हफ्तों से कोरोना के मामलों में आई कमी: स्वास्थ्य मंत्रालय

मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेसवार्ता में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में 199 जिले ऐसे हैं जहां पिछले 3 हफ्ते से कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं।

नई दिल्ली: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में 27 फीसदी की कमी आई है। मंत्रालय के मुताबिक देश की कुल आबादी का 1.8 प्रतिशत आबादी कोरोना संक्रमण के चपेट में आई है। केन्द्र सरकार के उपायों व समाज के सामूहिक प्रयासों से इस संक्रमण को 2 प्रतिशत आबादी में सीमित रख पाए हैं।

कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी

मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेसवार्ता में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में 199 जिले ऐसे हैं जहां पिछले 3 हफ्ते से कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं। वहीं, देश का रिकवरी रेट भी 81.7 प्रतिशत से बढ़कर 85.6 प्रतिशत पर आ गया है। देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। यह एक सकारात्मक ट्रेंड दिखा रहा है। उन्होंने बताया कि देश के 26 राज्यों में कोरोना के मामले कम हुए हैं और यहा पॉजिटिविटी दर भी कम हुई है।

लव अग्रवाल ने बताया कि मौजूदा समय में देश की पॉजिटिविटी दर 14.10 फीसद है। वहीं, 50 हजार से कम एक्टिव मामले वाले राज्यों की संख्या भी बढ़ रही है। मौजूदा समय में 18 राज्य व केन्द्रशासित प्रदेश हैं जहां 50 हजार से कम मामले हैं। वहीं, देश में 8 राज्य व केन्द्रशासित प्रदेश ऐसे हैं जहां कोरोना के मामले एक लाख से अधिक एक्टिव मामले हैं। और 10 राज्य ऐसे हैं जहां पर एक्टिव मामले 50 हजार से 1 लाख के बीच है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!