spot_img
spot_img

अमृतसर में दशहरे पर बड़ा ट्रेन हादसा,पुतला दहन देख रहे लोगों को ट्रेन ने रौंदा


पंजाब/ अमृतसर। 

दशहरा के मौके पर पंजाब के अमृतसर में बड़े रेल हादसे की खबर आई है। पठानकोट से अमृतसर आ रही ट्रेन कई लोगों को रौंदते हुआ चली गई। हादसे में अभी तक 50 लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। हादसे में मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है।

स्थानीय पुलिस के अनुसार यह हादसा अमृतसर में जोड़ा फाटक के नजदीक हुआ.  हादसा उस वक्त हुआ जब रेलवे ट्रैक के समीप राणव का पुतला जलाया जा रहा था।  इस दौरान वहां हजारों लोग एकत्र हुए थे। पुतला दहन देखने के लिए ट्रैक के पास भारी संख्या में लोग खड़े थे। तभी आतिशबाज़ी की आवाज आई तो लोग भागने लगे और उन्हें ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई दी। इस दौरान आ रही ट्रेन की चपेट में सैकड़ों लोग आ गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रेन लोगों की भीड़ पर चढ़ गई। हादसे के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। भगदड़ में भी कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।

फिलहाल जो खबर मिल रही है उसके मुताबिक मृतकों की संख्या में बढोत्तरी हो सकती है। यह ट्रेन पठानकोट से अमृतसर आ रही थी। यह हादसा उस समय हुआ जब लोग रेलवे ट्रैक पर रावण का पुतला दहन कर रहे थे। मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं। खबर लिखे जाने तक राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंच गया है।

हादसे के वक्त वहां मौजूद लोगों ने बताया कि उनकी आंखों के सामने ट्रेन लोगों को रौंदते हुए चली गई। चश्मदीदों की मानें तो ट्रेन की स्पीड बहुत ज्यादा थी। उत्तर रेलेवे के पीआरओ ने बताया, 'अमृतसर और मनावाला के बीच गेट नंबर 27 के पास कोई हादसा हुआ है। वहां पर दशहरे का कार्यक्रम चल रहा था और उस वक्त लोग अचानक रेलवे फाटक की तरफ भागे तभी एमयू ट्रेन नं 74943 गुजर रही थी और गेट बंद थे।'

ट्रैन हादसा

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, 'अमृतसर में हुए दर्दनाक रेल हादसे की खबर सुनकर गहरा दुख पहुंचा है। मैंने सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को हादसे की चपेट में आए लोगों की मदद करने की अपील की है। जिला प्रशासन को युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी रखने का निर्देश दिया है।'

वहीं अपने दूसरे ट्वीट में पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैं राहत कार्य पर नजर रखने के लिए तुरंत अमृतसर रवाना हो रहा हूं। मेरी सरकार की तरफ से हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच लाख रुपये दी जाएगी और घायलों को पंजाब के किसी भी अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी।'

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गृह सचिव, स्वास्थ्य सचिव और एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने का आदेश दिया है। इसके अलावा राजस्व मंत्री सुखविंदर सरकारिया को पूरे मामले की देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी हैं।

अमृतसर सिटी के पुलिस कमिश्नर ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि दशहरा कार्यक्रम के दौरान रेल के चेपट में आने से पचास से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है जबकि कितने लोग हादसे में हताहत हुए हैं इसकी पूरी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर घटना पर गहरा दुःख जताया है. और घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही अधिकारीयों को सभी राहत कार्य तेज़ी से पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!