spot_img

कच्चे तेल में उफान और व्यापार घाटा से रुपये में नरमी आने के संकेत

अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों (crude oil prices in international market) में तेजी और व्यापार घाटे के आंकड़े अगले सप्ताह भारतीय मुद्रा में नरमी बनाये रख सकते हैं।

Aaj Ka Rashifal: आज 03 जून, 2023, को कैसा रहेगा आपका दिन

By: रोहित वैद्य

New Delhi: अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों (crude oil prices in international market) में तेजी और व्यापार घाटे के आंकड़े अगले सप्ताह भारतीय मुद्रा (Indian currency) में नरमी बनाये रख सकते हैं। आगामी सप्ताह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा 74.50 से 75.59 रुपये प्रति डॉलर के बीच रह सकती है।

फिलहाल ब्रेंट क्रूड ऑयल 91 डॉलर प्रति बैरल के आसपास है। हाल ही में जारी व्यापार घाटे के आंकड़े भी आगामी सप्ताह रुपये पर दबाव बनाये रखेंगे। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार सालाना आधार पर देश का व्यापार घाटा 2021 के 14.49 अरब डॉलर से 20.23 प्रतिशत बढ़कर जनवरी 22 में 17.42 अरब डॉलर हो गया।

एडलविज सिक्योरिटीज में फोरेक्स एंड रेट्स के प्रमुख सजल गुप्ता के मुताबिक भू-राजनैतिक परिस्थितियां भी रुपये की चाल तय करेंगी। व्यापार घाटा भी रुपये की मजबूती पर हावी रहेगा। घरेलू स्तर पर ईंधन के दामों में तेजी की आशंका से महंगाई भी एक मुद्दा रहेगी, जो रुपये की प्रभावित करेगी।

गत सप्ताह रूस और यूक्रेन के बीच की तनातनी के गंभीर होने से डॉलर के मुकाबले रुपया नरम रहा था लेकिन सप्ताह के अंतिम दिनों में दोनों देशों के बीच तनाव घटता दिखा जिससे रुपये में तेज उछाल आया। गत सप्ताह रुपया डॉलर के मुकाबले 74.65 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के फोरेक्स एंड बुलियन विश्लेषक गौरांग सोमैया ने कहा कि आगामी सप्ताह य्रूकेन संकट पर नजर बनी रहेगी। अस्थिरता बढ़ने से निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश में रहेगा।

उन्होंने कहा कि घरेलू स्तर पर विदेशी संस्थागत निवेशक बिकवाल बने हुये हैं और अधिक बिकवाली से रुपये की मजबूती प्रभावित रह सकती है। (IANS)

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!