spot_img

Bihar: एंबुलेंस में रखे ताबूत से निकलने लगी शराब, पुलिस भी हुई हैरान

Deoghar: सीढ़ी से गिरकर बुजुर्ग की मौत

Gaya: शराबबंदी वाले राज्य में शराब तस्कर अवैध शराब पहुंचाने के लिए रोज नए-नए उपाय ढूंढ रहे हैं। इस बीच, गया में शराब तस्करी का एक अनोखा मामला सामने आया, जिससे पुलिस भी हैरान रह गई। यहां एक ताबूत से शव नहीं बल्कि शराब की बोतलें निकलने लगीं। यह पूरा मामला गया जिले के डोभी का है, जहां धिरजा पुल चेक पोस्ट के पास पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। दरअसल, गया उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से एक वाहन पर शराब लेकर बिहार में प्रवेश किया जाना है। इसी सूचना के आधाारा पर उत्पाद विभाग वाहनों की जांच कर रही थी।

इसी दौरान झारखंड से एक एंबुलेंस वैन आ रही थी जिसे पुलिस ने शक के आधार पर रोका। वैन में एक ताबूत मिला जिसमें एंबुलेंस चालक ने डेड बॉडी रहने की बात बताई।

उत्पाद विभाग के अधिकारियों को जब शक हुआ तो पुलिस ने ताबूत को खोला उसके बाद तस्करों की पूरी पोल फट गई। पूरे ताबूत को खोला गया तो उसमें से डेड बॉडी नहीं बल्कि शराब की बोतलें निकलने लगीं।

उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में वैन में बैठे दो लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब तस्कर वैन चालक ललित कुमार महतो रांची के रहने वाला है, जबकि चतरा का रहने वाला पंकज कुमार यादव भी गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि ताबूत से विभिन्न ब्रांडों की कुल 212 बोतल शराब मिली है। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है। तस्करों ने बताया कि रांची से डेड बॉडी कहकर ताबूत रखा गया था। पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

उल्लेखनीय है कि बिहार में शराबबंदी है और किसी प्रकार की शराब की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!