spot_img

Jamui: कुख्यात नक्सली  सुनील मरांडी हथियार के साथ गिरफ्तार

Deoghar: सीढ़ी से गिरकर बुजुर्ग की मौत

Jamui: नक्सलियों के खिलाफ जमुई पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पिछले 2 सालों से बिहार झारखंड के बॉर्डर एरिया में आतंक प्रयाय बन चूका कुख्यात नक्सली सुनील मरांडी को सुरक्षाबलों ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।

हालांकि उसकी गिरफ्तारी की बावत जमुई पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है। धराया नक्सली सुनील मरांडी चकाई थाना क्षेत्र के बोगी पंचायत के टोला पहाड़ गांव का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी गुरुवार को चरका पत्थर और चकाई थाना की सीमा पर स्थित कथावर जंगल से होने की बात बताई जाती है। दो वर्ष पूर्व सुनील मरांडी ने अपने ही गांव के  पिता- पुत्र अर्जुन हेमब्रम एवं चतुर हेमब्रम को पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके अलावा भी इलाके में संवेदक से लेवी मांगने को लेकर उस पर आधा दर्जन मामले कई थानों में दर्ज बताए जाते हैं।

सूत्रों कि माने तो पुलिस के वरीय अधिकारी सुनील से पूछताछ करने में जुटे हैं । बताया जाता है कि सुनील की निशानदेही पर इलाके में पुलिस छापेमारी अभियान भी चला रही है। सुनील पिछले कई वर्षों से गिरिडीह व जमुई के चकाई, खैरा, चरकापथर इलाके में नक्सली गतिविधियों में सक्रिय रहा है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!