spot_img

भड़का हाथी, मचाया उत्पात, ले ली महावत की जान

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के तुरकौलिया (Turkaulia of East Champaran district of Bihar) थाना क्षेत्र में एक पालतू हाथी (pet elephant) भड़क गया और जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान उसने महावत की जान भी ले ली।

Motihari: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के तुरकौलिया (Turkaulia of East Champaran district of Bihar) थाना क्षेत्र में एक पालतू हाथी (pet elephant) भड़क गया और जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान उसने महावत की जान भी ले ली। बड़ी मशक्कत के बाद हाथी पर काबू पाया गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि सरियतपुर के अनिल ठाकुर के पालतू हाथी को महावत के साथ किसी समारोह में भाग लेने गया था। बताया जाता है कि लौटने के क्रम में पिपरियां गांव के पास रात को अचानक हाथी किसी कारणवश भड़क गया और महावत को गिराने की कोशिश की। बाद में हाथी ने महावत की पटक-पटककर जान ले ली। मृतक महावत की पहचान सिसवा अजगरी गांव के अकबर अंसारी के रूप में की गई है।

इसके बाद हाथी ने आसपास के खेतों में जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान कई झोपड़ीनुमा घरों को तोड़ दिया तथा खेतों में लगी फसलों को नुकसान पहुंचाया। हाथी के रौद्र रूप को देखकर ग्रामीण रातभर दहशत में रहे।

ग्रामीणों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद हाथी पर काबू पाया।

मोतिहारी सदर के पुलिस उपाधीक्षक अरूण कुमार गुप्ता ने बताया कि भड़के हाथी ने महावत की जान ले ली है। हाथी पर काबू पा लिया गया है। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर, महावत की मौत से गांव में मातम पसरा है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!