Bhagalpur: जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र बाईपास टोल प्लाजा के समीप शनिवार शाम अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बैजानी निवासी विभाष मिश्रा के 32 वर्षीय पुत्र आशीष मिश्रा अपने चचेरे भाई के साथ बाइक से जमीन देखकर लौट रहा था। तभी अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इस दौरान बदमाशों ने उसके चचेरे भाई दीपक दीपक मिश्रा को भी चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
परिजन ने बताया कि आशीष और दीपक बायपास पर किसी अज्ञात व्यक्ति के बुलाने पर एक जमीन देखने गए थे। आशीष बैजानी में ही रहकर वीडियोग्राफी और मिक्सिंग को दुकान चलाता है। कई जमीन देखने के बाद आशीष दीपक को लेकर उसका इलाज कराने के लिए भागलपुर में किसी डॉक्टर के पास भी जाने वाला था।
उधर लोदीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अमरनाथ साह ने बताया कि मामला पैसों के लेन देन विवाद से भी जुड़ा हुआ है। घटना की सूचना पाकर डीएसपी विधि व्यवस्था डा गौरव मिश्रा भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मायागंज अस्पताल पहुंच घायल और मृतक के परिजनों से भी बातचीत की है। उधर घटना से आक्रोशित लोगों ने बायपास जाम कर दिया। इस दौरान लोगों ने आगजनी करते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।