spot_img
spot_img

पूरी तरह सौर ऊर्जा से लैस प्लेटफॉर्म वाला देश का पहला रेलवे स्टेशन बना विजयवाड़ा

रेलवे के इस प्रयोग से न सिर्फ रेलवे को भारी बचत होगी, बल्कि उससे पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने में भी मदद मिलेगी। इसके अलावा रेलवे का यह प्रयोग यात्रियों को भी एक सुखद ऐहसास कराएगा।

विजयवाड़ा: पूरा विश्व इस समय ग्लोबाल वार्मिंग के संकट से जूझ रहा है। ऐसे में देश दुनिया के सभी पर्यावरणविद और विशेषज्ञ अक्षय ऊर्जा और सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की सलाह दे रहे हैं। मोदी सरकार भी सौर ऊर्जा को खूब बढ़ावा दे रही है। इसी कड़ी में भारती रेलवे ने पर्यावरण की बेहतरी के लिहाज से विजयवाड़ा स्टेशन पर एक बेहतर प्रयोग किया है। रेलवे के इस प्रयोग से न सिर्फ रेलवे को भारी बचत होगी, बल्कि उससे पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने में भी मदद मिलेगी। इसके अलावा रेलवे का यह प्रयोग यात्रियों को भी एक सुखद ऐहसास कराएगा।

दरअसल विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म्स को पूरी तरह सौर ऊर्जा से लैस किया गया है। यह देश का पहला रेलवे स्टेशन है जिसके प्लेटफॉर्म्स को पूरी तरह सौर ऊर्जा से लैस किया गया है।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दी जानकारी

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट के माध्यम से रेलवे के इस प्रयोग की जानकारी दी है। दरअसल विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर टिन शेड की जगह सोलर पैनल लगाए गए हैं। जो न केवल बिजली बचाएंगे बल्कि यात्रियों को भी छाया देने का काम करेंगे। यह देश का पहला रेलवे स्टेशन है जिसपर टिन शेड की जगह सोलर पैनल लगाए गए हैं।

इन सोलर पैनलों को लगाने का खर्च 62 लाख रुपए आया है। रेलवे को इससे प्रति वर्ष 8.1 लाख प्रति वर्ष की आय होगी। दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) विजयवाड़ा मंडल प्रबंधक पी श्रीनिवास ने कहा कि इन सोलर पैनलों से विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन की 17.8 प्रतिशत बिजली की आपूर्ति पूरी होगी। इन सोलर पैनलों से प्रति वर्ष 2.2 लाख यूनिट बिजली बनाई जाएगी। साथ ही इससे कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आएगी।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!