देवघर।
देवघर में आज बड़ा हादसा टल गया। सोमवार की दोपहर देवघर नगर थाना क्षेत्र के राय कंपनी मोड़ के पास स्थित सिटी स्टाइल मॉल के बेसमेंट में अचानक आग लगने लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
आनन-फानन में मॉल के बेसमेंट में आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। आग फैलने से पहले ही बेसमेंट में रखी गाड़ियों को बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया था। जिससे बड़ा हादसा टल गया।
फिलहाल, आग किस वजह से लगी इसकी जानकारी नहीं है। पुलिस कारणों को पता लगाने में जुटी हुई है। लेकिन मौके पर पहुंचे अग्निशमन पदाधिकारी भगवान ओझा ने बताया कि आग दो-तीन जगहों पर लगी हुई थी। जिसपर काबू पा लिया गया है। शुरूआती जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा कि किसी ने जानबूझ कर आग लगाने की साजिश रची है। हालांकि, जाँच की जा रही है। जल्द ही ये जानकारी मिल जाएगी कि आग कैसे लगी।