जमशेदपुर।
देशभर में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए झारखंड में भी अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, जमशेदपुर में भी संबंधित विभागों के द्वारा विशेष दिशा-निर्देश जारी किया जा रहा है। जिला सर्विलांस विभाग पहल करते हुए टाटानगर स्टेशन पर फिर से जांच शुरू करने का निर्णय लिया है। सोमवार से टाटानगर स्टेशन पर फिर से जांच शुरू होगी।
जाँच के लिए तीन टीम गठित की गई है। वहीं, थर्मल स्कैनिंग के लिए अलग से टीम होगी। इसमें रेलवे के कर्मचारी भी सहयोग करेंगे।
पांच राज्यों से आने वाले लोगों पर विशेष नजर
जमशेदपुर में भारी संख्या में लोग दूसरे प्रदेशों से आना-जाना करते हैं। ऐसे में केरल, महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश से आने वाले लोगों पर विशेष नजर होगी। क्योंकि उन क्षेत्रों में तेजी से कोरोना फैल रहा है। उन प्रदेशों से आने वाले सभी संदिग्ध लोगों की जांच टाटानगर स्टेशन पर होगी। उनका नमूना लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा। साथ ही जबतक रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक उन्हें होम आइसोलेशन में रहने को निर्देश दिया जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आता है तो उन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा और निगेटिव आने से उनको सूचित कर दी जाएगी।
लोगों को सावधान रहने की जरूरत
जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ. साहिर पाल ने बताया कि देश के कई राज्यों में संक्रमण फिर से फैलने लगा है, जिसे लेकर सभी को अलर्ट होना होगा। क्योंकि कोरोना का वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में तेजी से फैलता है। इस महामारी की चपेट में एक बार शहर आ चुका है। अब लोगों को भी समझने की जरूरत है। बहुत मुश्किल से कोरोना मरीजों की संख्या कम हुई है। ऐसे में थोड़ा सा भी लापरवाही महंगी पड़ सकती है।
Also Read: जमशेदपुर में एक परिवार पर कोरोना का कहर, दस सदस्य मिले कोरोना संक्रमित
बता दें कि शनिवार को जमशेदपुर में एक ही परिवार के दस सदस्य कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। प्रशासन ने दस संक्रमितों में से चार को होम क्वारंटाइन व छह को एमजीएम के कोविड वार्ड में भर्ती कराया है।