रांची।
सीबीएसई (CBSE) ने प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए गाइडलाइन जारी की है। कोविड के कारण एक बार में 25 छात्रों की परीक्षा ली जाएगी।
स्कूल अपने अनुसार 25 बच्चों को दो ग्रुप में बांटकर भी परीक्षा ले सकते हैं। अगर किसी विद्यार्थी की तबीयत ठीक नहीं है तो उसकी परीक्षा के लिए अलग व्यवस्था स्कूल को करनी होगी।
वहीं इस साल वायवा में एग्जामिनर और छात्र आमने-सामने नहीं रहेंगे। एक ही दिशा में देखते हुए सवाल-जवाब करने हैं। स्कूलों को गाइडलाइन का पालन करना है।
सीबीएसई बोर्ड प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट, इंटरनल असेस्मेंट10वीं और 12वीं क्लास के लिए 1 मार्च से शुरू होंगे और 11 जून तक आयोजित की जाएंगी।
कुछ जरूरी निर्देश
• लैब को हर बैच के लिए सैनेटाइज करना होगा। परीक्षा में एक्सटर्नल व इंटरनल एग्जामिनर होंगे। ऑब्जर्वर बोर्ड नियुक्त करेगा।
• अनुपस्थित विद्यार्थी का नाम रीजनल ऑफिस को भेजना है ताकि 11 जून के पहले उनकी परीक्षा ली जा सके। 11 जून के बाद परीक्षा नहीं होगी।