नई दिल्ली।
दिल्ली की फतेहपुर बेरी थाना पुलिस ने छतरपुर इलाके में 25 दिसंबर को एक गहनों की दुकान में हुई चोरी के मामले में आरोपी महिला को उसके बेटे और बेटी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इस परिवार का आपराधिक इतिहास है और सभी सदस्य किसी न किसी आपराधिक मामले में संलिप्त रहे हैं।
महिला 2013 में हत्या और अपहरण के एक मामले में भी गिरफ्तार हुई थी। उसके दो अन्य बेटे भी हत्या, लूट, झपटमारी और चोरी के मामलों में जेल में बंद हैं। वहीं, पुलिस को दूसरे मामलों में महिला के दो अन्य बेटे और पति की तलाश भी है।
आरोपी महिला मिथिलेश ने अपनी बेटी दुर्गेश्वरी और बेटे चिराग के साथ मिलकर गहनों की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों के पास से लूटे गए गहने बरामद कर लिए गये हैं।
पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।