श्रीनगर।
जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में भारतीय सेना (Indian army) और स्थानीय पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया है।
पुलिस को एक ठिकाने में लश्कर-ए-तैयबा (Lashker-e-Taiba) के आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर पुलिस, सेना की 50-आरआर और सीआरपीएफ (CRPF) की 110वीं बटालियन ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दरम्यान पंपोर में एक गौशाला में एक घर में तलाशी ली जहां आतंकियों का एक ठिकाना मिला। जिसे सुरक्षाबलों ने नष्ट कर दिया है।
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, आतंकी ठिकाने से AK-47 के 26 कारतूस व अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के मददगार आदिल अहमद को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए शख्स से सेना और पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।