जमशेदपुर।
बर्मामाइंस इलाके की आठ साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने के आरोपी शिक्षक सुरेंद्र कुमार को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया है।
जानकारी हो कि हरिजन बस्ती की बच्ची भक्ति नगर में रहने वाले शिक्षक सुरेंद्र कुमार के यहां ट्यूशन पढ़ने जाती थी। मंगलवार को भी बच्ची वहां ट्यूशन पढ़ने गई थी। जहां आरोपी शिक्षक ने उसके साथ अश्लील हरकत की थी। बच्ची रोते हुए घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने ही आरोपी शिक्षक को पकड़ा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। बच्ची की मां के बयान पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
केस दर्ज होने के बाद आरोपी शिक्षक को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया। गुरुवार को जेल भेजने से पहले शिक्षक को मेडिकल के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया था। यहां गुस्साए लोगों ने शिक्षक की पिटाई कर दी। इस दौरान एमजीएम अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ। किसी तरह पुलिस आरोपी शिक्षक को लोगों से बचा जेल ले गई।