By: कुणाल शांतनु
दुमका।
हंसडीहा पुलिस को सूचना मिल रही थी खड़ी वाहन से डीजल और गाड़ी का सामान चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है। पुलिस गश्ती के दौरान चंद्रदीप पेट्रोल पंप के समीप खराब पड़े ट्रक में जैक लगाकर डीजल और गाड़ी का सामान खोलने की फिराक में था।
पुलिस टीम को देखते ही अपराधी भागने की कोशिश कर रही थी। पुलिस ने उसे खदेड़ करपकड़े गए अपराधी अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है। अपराधी के पास से एक मोटरसाइकिल, दो हाइड्रोलिक जैक, टायर खोलने वाला रड, टायर लीवर रेंच और सलाई रिंच बरामद किया।
वही पकड़े गए अपराधी अपना नाम देवान मुर्मू उर्फ लादेन और बाबूसोल हेंब्रम यह सभी जरमुंडी थाना, वही स्थाई पता- ग्राम-देवानागोदी, थाना मुक्तेश्वर ,जिला वर्तमान ,पश्चिम बंगाल का है। यह सभी जानकारी हंसडीहा थाना प्रभारी आकृष्ट अमन ने प्रेस वार्ता कर दिया।