दुमका।
दुमका पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आसपास के जिले से आकर साइबर अपराधी साइबर क्राइम कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दुमका जिले के विभिन्न स्थान पर छापेमारी की। जिसमें पुलिस टीम ने आठ साइबर अपराधी को पकड़ा।
पकड़े गए सभी आरोपितों ने अपने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों से 1,47,300 नगद, 34 पीस फर्जी सिम, अपराध में उपयोग होने वाले 10 मोबाइल फोन, 34 एटीएम कार्ड, पांच पीस पासबुक, एक पॉलिथीन रबड़ बरामद किया।
वहीं पकड़े गए अपराधी विवेक कुमार मंडल जिला जामताड़ा, निजाम अंसारी उर्फ शमीम जिला दुमका, कौशल कुमार जिला गोड्डा, मुकेश मंडल जिला जामताड़ा, जियाउल अंसारी जिला दुमका, सलाम अंसारी जिला दुमका, नेमुल अंसारी जिला दुमका और जियाउल अंसारी थाना जामा दुमका का बताये जा रहे हैं।
यह सभी अपराधी दूसरे राज्य कमाने जाने वाले मजदूर का मेट से संपर्क कर ऊंचा दाम में बैंक अकाउंट खरीद कर उपयोग करते थे। एटीएम कार्ड से सम्बंधित बैंक खाता में साइबर क्राइम कर रुपया ट्रांसफर करते हैं, और उसी एटीएम कार्ड का इस्तेमाल साइबर क्राइम कर रुपयों की निकासी करने में करते हैं। जिससे ओटीपी पूछने की जरूरत नहीं पड़ती थी। इसमें से दो अपराधी आसनसोल और रांची जेल जा चुका है।