देवघर।
देवघर जिला अधिवक्ता संघ ने देवघर एसडीएम की शिकायत उपायुक्त से करने का निर्णय लिया है।
मंगलवार को अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला अधिवक्ता संघ सभागार में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में अनुमंडलाधिकारी दिनेश कुमार यादव के द्वारा अधिवक्ताओं के साथ किए गए दुर्व्यवहार का विरोध करते हुए एक स्वर से अधिवक्ताओं ने एसडीएम के इस रवैये की निंदा की। बैठक में निर्णय लिया गया कि एक शिष्ट मंडल उपायुक्त से मिलकर एसडीएम की शिकायत करेंगे। ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो।
बता दें कि एसडीएम के खिलाफ एक हस्ताक्षरित आवेदन अधिवक्ताओं के द्वारा संघ को दिया गया था। जिसमें आरोप लगाया गया था कि एसडीएम के द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया है। इस विषय पर संघ के अध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद सिंह, राज्य अधिवक्ता संघ के सदस्य अमर कुमार सिंह, महासचिव कृष्णधन खवाडे़, वरीय अधिवक्ता अशोक कुमार राय, ईशहाक अंसारी, अजय यादव, संजय कुमार पांडेय, चंद्रशेखर प्रसाद राय आदि अधिवक्ताओं ने अपना विचार साझा किया। जिसमें अधिवक्ताओं के मान सम्मान के साथ किसी भी प्रकार का अनादर बर्दाश्त नहीं करने का फैसला लिया गया।