गोड्डा।
आज फिर तीन युवकों ने हेलमेट नही पहनने का खामियाजा अपनी जान दे कर चुकाई .
सुन्दर पहाड़ी थाना क्षेत्र के बाजार के मुख्य चौक पर अहले सुबह एक ही बाईक पर सवार तीन युवक तेज रफ़्तार में बिजली के खम्भे से टकरा गए।टक्कर इतनी जोरदार हुई कि तीनो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
मृतकों में स्टीफेन हेम्ब्रम जो 21 वर्ष का था ,वहीँ कृष्णा मुर्मू 20 और बाबुराय किस्कू 24 वर्ष का था .
पुलिस को सुचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर तीनो के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया .