झारखंड।

झारखंड में आज नए कोरोना मरीजों के मिलने का सारा पुराना रिकार्ड टूट गया है। राज्य में मंगलवार (21 जुलाई, 2020) को अब तक का सबसे अधिक कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं। मंगलवार को राज्य में 374 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, 4 लोगों की मौत एक दिन में हुई है।

मंगलवार को मिले काेरोना के नये मामलों में रांची जिले में सबसे अधिक 106 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा बोकारो जिले में 2, चतरा में 10, देवघर में 7, धनबाद में 16, दुमका में 1, पूर्वी सिंहभूम में 11, गढ़वा में 4, गिरिडीह में 10, गोड्डा में 35, गुमला में 5, हजारीबाग में 10, खूंटी में 2, कोडरमा में 5, लातेहार में 19, लोहरदगा में 8, पाकुड़ में 65, पलामू से 7, रामगढ़ में 10, साहिबगंज में 17, सरायकेला में 12, सिमडेगा में 1 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 11 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं.
स्वस्थ्य हुए मरीज़
वहीं हजारीबाग मेें 21, गिरिडीह में 20, प सिंहभूम में 11, कोडरमा तथा रामगढ़ में 10-10, बोकारो में दो, देवघर में चार, दुमका में सात, सरायकेला में तीन, गोडडा तथा पलामू में एक-एक मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।
जबकि जमशेदपुर में दो और सरायकेला में 2 कोरोना संक्रमितों समेत कुल 4 कोरोना मरीजों की आज मौत हो गई।