Reported By: एस.के.प्रतीक
रांची।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने दो दिवसीय दिल्ली दौरे से आज रांची लौट चुके हैं। मंत्रिमंडल विस्तार पर अपने सहयोगी कांग्रेस पार्टी के आला नेताओं से गहन विचार-विमर्श के बाद वे रांची लौटे हैं.
हालांकि, हेमंत सोरेन ने एयरपोर्ट पर इस बावत किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया कि दिल्ली में क्या बातें हुई. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्थानीय नीति मे संशोधन कर 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति के बयान पर पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन सिर्फ नेता ही नहीं हम लोगों के गार्जियन भी है, उन्होंने किस संदर्भ में यह बयान दिया है और सवाल क्या था इन सब विषयों पर जानकारी हासिल कर इस प्रश्न का जवाब देना ठीक होगा।